रामपुर, दिसम्बर 23 -- वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज धमोरा में बैंक योजनाओं, सेवाओं एवं साइबर सुरक्षा पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया लखनऊ से एलडीओ रिशब सक्सेना नें किशोरों और युवाओं को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे जनधन बचत खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि यह योजनाएं गरीब औऱ असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। इन योजनाओं के अंतर्गत अगर किसी व्यक्ति का खाता बैंक में है तो वह कुल 20 और 436 के वार्षिक प्रीमियम देकर लाभ ले सकता है। अग्रणी जिला प्रबंधक शिवांग जोशी नें साइबर सुरक्षा पर बात करते हुए बताया कि किसी भी अनजान लिंक को न खोलें ...