कोटद्वार, सितम्बर 12 -- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के वाणिज्य विभाग की ओर से शुक्रवार को ओरिएंटेशन एवं करियर एडवांसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को बेहतर कैरियर बनाने के गुर बताए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वाणिज्य विभाग प्रभारी प्रो. प्रीति रानी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि यह नीति उच्च शिक्षा में लचीलापन, बहु-विषयक अध्ययन और कौशल आधारित शिक्षा को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि इस नीति का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल रोजगार योग्य बनाना ही नहीं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और नवाचारोन्मुख भी बनाना है। इस दौरान डॉ. अंशिका बंसल ने बी.कॉम के बाद उपलब्ध करियर विकल्पों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है।...