नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- नई दिल्ली, व. सं.। राजधानी के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को निशुल्क करियर काउंसलिंग दी जाएगी। शिक्षा निदेशालय ने इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें स्कूलों के पूर्व छात्र भी हिस्सा लेंगे। वहीं, विशेषज्ञों को भेजकर या ऑनलाइन माध्यम से छात्रों की रुचि और योग्यता के अनुसार सही करियर चुनने में मदद मिलेगी। इसमें अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, स्कूल अपने स्तर पर अलग-अलग संस्थाओं से समन्वय कर सकता है। इन सत्रों का उद्देश्य छात्रों को लागत और प्रबंधन लेखा जैसे पेशेवर पाठ्यक्रमों के बारे में जागरूक करना है। शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह काउंसलिंग जल्द शुरू हो जाएगी। इसमें कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों को शामिल किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...