गोरखपुर, जून 26 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की ओर से बुधवार को अलम स्पीक्स श्रृंखला के द्वितीय सत्र का आयोजन ऑनलाइन किया गया। इसमें छात्रों को बताया गया कि किस तरह से तकनीकी विद्यार्थियों को केवल लोकप्रिय या आकर्षक शब्दों (जैसे कि बिग डेटा, ब्लॉकचेन, एआई) के पीछे भागने की बजाय मूलभूत और दीर्घकालिक तकनीकी कौशल पर ध्यान देने की जरूरत है। मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र श्रेष्ठ सहाय ने बताया कि प्रोग्रामिंग, डेटा संरचना, सॉल्यूशन डिज़ाइन और समस्या सुलझाने की क्षमता एक लंबे समय तक उपयोगी और मूल्यवान सिद्ध हो सकती है। कहा कि छात्रों को बुनियादी तकनीकी समझ होना सबसे जरूरी है। कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने कहा कि प्रतिस्पर्धात्मक युग में केवल ट्रेंडिंग शब्दों...