गोरखपुर, अप्रैल 22 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सेंट्रल एकेडमी शाहपुर शाखा में पृथ्वी दिवस नई सोच के साथ मनाया गया। नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्रों को बीज से पौधा बनने की प्रक्रिया दिखाई गई ताकि वे सृजन की भावना समझ सकें। एक्टिविटी पीरियड में पोस्टर, स्लोगन, रीसायकल सामग्री और रंगोली के माध्यम से धरती को सम्मान देने का संदेश दिया गया। कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने कम्पोस्ट पर पौधे लगाए। प्रधानाचार्या निवेदिता कौशिक ने धरती को सभी धर्मों में पूज्यनीय बताया। सभी शिक्षक और छात्र सक्रिय रूप से शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...