गाज़ियाबाद, सितम्बर 20 -- गाजियाबाद। जीटी रोड स्थित शंभू दयाल पीजी कॉलेज में शनिवार को बीएड विभाग के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीएड दूसरे वर्ष के छात्रों ने नव आगंतुक छात्रों का स्वागत किया और रंगारंग गतिविधियों पर प्रस्तुति दी। वहीं, डॉ. अनुराधा अग्रवाल, डॉ. निहारिका गर्ग, नविता शर्मा एवं डॉ. शुभा शर्मा ने नव आगंतुक छात्रों को बीएड पाठ्यक्रम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कॉलेज की प्राचार्या प्रो. कमलेश भारद्वाज ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। मनोविज्ञान विभाग की प्रो. वंदना शर्मा ने छात्रों को मनोविज्ञान से संबंधित अनेक तथ्यों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के सभी शिक्षक एवं स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...