गुड़गांव, मई 11 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय स्कूलों में दाखिला संख्या बढ़ाने के लिए अब छात्रों को बिना दस्तावेज के ही प्रवेश दिया जाएगा। जिसके लिए स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। पहले नए छात्रों को दाखिला लेते समय परिवार पहचान पत्र या आधार कार्ड नहीं होने पर कोई भी स्कूल दाखिला के लिए इंकार कर देते थे। अब छात्रों के दाखिले में दस्तावेज का अभाव में दाखिला नहीं रोका जाएगा। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिलों के राजकीय स्कूलों में आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र के बिना दाखिला नहीं दिये जा रहे है, जो छात्रों के लिए सही नहीं है। जो भी छात्र सरकारी स्कूलों में छात्र दाखिला लेने के लिए आता है तो उसे तुरंत दाखिला दिया जाए। छात्रों के अभिभावकों के पास जो भीदस्तावेज नहीं है...