बरेली, अगस्त 8 -- छात्रों को बाल वैज्ञानिक बनाने में स्कूल रुचि नहीं ले रहे हैं। यही कारण है कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत अभी तक लक्ष्य के महज एक फीसदी छात्रों का ही पंजीकरण हुआ है। इस बार प्रदेश में 4,20,310 लाख छात्रों का पंजीकरण होना है। 15 जून से पांच अगस्त तक सिर्फ 5383 छात्रों की पंजीकरण हुआ है। प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, माध्यमिक शिक्षा विभाग और सीबीएसई-आईसीएसई के करीब 84062 स्कूल संचालित हैं। इनमें कक्षा छह से 12 तक के कुल 420310 विद्यार्थियों का इंस्पायर योजना के तहत ऑनलाइन नामांकन शुरू करने का निर्देश दिया गया था। 15 जून से छात्रों के नामांकन शुरू हो गए थे। बार-बार आदेश जारी होने के बाद भी प्रदेश में छात्रों के नामांकन की स्थिति बेहद खराब है। पांच अगस्त तक केवल 5383 छात्रों का ही पंजीक...