आगरा, अगस्त 6 -- प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में बुधवार को पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि फॉरेस्ट ऑफिसर पुनीता यादव, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त फॉरेस्ट ऑफिसर डीपी सिंह, विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव और शैक्षणिक प्रमुख डॉ. रश्मि गांधी ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। पुनीता यादव ने नर्सरी से यूकेजी तक के छात्रों को आम, अमरूद, नीम, पीपल जैसी विभिन्न प्रजातियों के 200 व डीपी सिंह ने कक्षा एक से 10 तक के छात्रों को लगभग 300 पौधे वितरित किए। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि स्वयं को बचाने के लिए पेड़ों को बचाना हम सभी का दायित्व है। सभी को मिलकर वृक्ष संरक्षण की दिशा में आगे बढ़कर अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लगाए गए पौधे के साथ छात्र अपनी सेल्फी खींचकर कक्षाध्य...