आगरा, अप्रैल 2 -- आवास विकास स्थित शिवालिक पब्लिक स्कूल में संचारी रोग प्रोत्साहन समिति ने बैठक कर बच्चों को संचारी रोगों से बचाव के उपाय बताए। उन्हें बताया कि संचारी रोग दूषित जल, भोजन, मच्छरों के काटने और गंदगी के कारण फैलते हैं। खाने से पहले और टॉयलेट के बाद साबुन से हाथ धोना चाहिए। हमेशा उबला या फिल्टर पानी का उपयोग करें। ताजा भोजन खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। घर और आसपास सफाई रखें। संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी के वॉलंटियर द्वारा बच्चों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव और स्वच्छता बनाए रखने की ट्रेनिंग दी। पोस्टर और वीडियो की मदद से जानकारी को रोचक तरीके से समझाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने इस पहल की सराहना की। बच्चों ने संचारी रोगों से बचाव को लेकर संकल्प लिया कि वे स्वयं भी साफ-सफाई का पालन करेंगे और दूसरों को भी प्रेरित...