गाजीपुर, अगस्त 7 -- नंदगंज। शहीद स्मारक इण्टर कालेज में गुरुवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिला चिकित्सालय के मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. गौरव गिरी ने छात्रों डिप्रेशन के लक्षण सहित अन्य जानकारियां दी। उन्होने कहा कि मन का उदास रहना, आत्मविश्वास की कमी, नकारात्मक सोच, गुमसुम रहना, चिड़चिड़ापन, रोने का मन करना, आत्महत्या का विचार आना, आधे या पूरे सिर में दर्द, उल्टी का भाव, माइग्रेन या अन्य किसी भी तरह का दर्द, एंजायटी के लक्षण-घबराहट रहना, बेचैनी, दिल का जोर से धड़कन, सांसों का तेज चलना, हाथ पैरों का कांपना, सोमेटिक डिसऑर्डर में- बार-बार जांचों के नॉर्मल आने के बावजूद शरीर में लंबे समय से दर्द, शरीर में बुखार महसूस होना, स्लीप प्रॉब्लम-नींद का न आना जैसी परेशानियों से बचाव के उपाय साझा किया। प्रधानाचार्य ...