गोपालगंज, मई 27 -- - प्रार्थना सभा में दी जाएगी सोशल मीडिया के विवेकपूर्ण उपयोग की जानकारी राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से एक विशेष पंफलेट तैयार कराया गया पंचदेवरी, एक संवाददाता। अब जिले के स्कूली बच्चों को प्रार्थना सभा के दौरान जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने का पाठ पढ़ाया जाएगा। बच्चों को सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से होने वाले नुकसान और डिजिटल माध्यमों के विवेकपूर्ण इस्तेमाल की जानकारी दी जाएगी। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से इसके लिए एक विशेष पंफलेट तैयार कराया गया है, जिसमें सोशल मीडिया के फायदे-नुकसान के साथ-साथ यह भी बताया गया है कि बच्चे किताबों की ओर कैसे लौटें। पंफलेट में शिक्षकों और अभिभावकों से अपेक्षा, शारीरिक गतिविधियों और सेहत के महत्व पर भी जोर दिया गया है। परिषद ने सभी जि...