गिरडीह, सितम्बर 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। प्लस टू उच्च विद्यालय बनियाडीह में विश्व पर्यटन दिवस, स्वच्छता पखवाड़ा एवं व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत शनिवार को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने मिलकर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की। इसके पूर्व प्रार्थना सभा में प्रधानाध्यापक चंद्रमणि प्रसाद ने अपने जीवन में स्वच्छता एवं सफाई के महत्व पर विस्तार से छात्रों को जानकारी दी। पेन्टिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत रिटेल तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं हार्डवेयर के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक रोचक एवं नवाचार से ओतप्रोत मॉडल का प्रदर्शन किया गया। जिसका मूल्यांकन विद्यालय के तीन शिक्षकों द्वारा किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शनी का च...