टिहरी, नवम्बर 19 -- राजकीय महाविद्यालय पोखरी में राजनीति विज्ञान विभाग की पहल पर यूथ संसद का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य छात्रों को संसदीय परंपराओं की सीख और समझ के बारे में अवगत कराना था। बुधवार को पोखरी महाविद्यालय में छात्रों ने संसद सदस्यों का मंचन किया। जिसमें पूनम नौटियाल लोकसभा अध्यक्ष बनाई गई। जबकि पूजा असवाल को प्रधानमंत्री,सावित्री गृह मंत्री,जैसमिन शिक्षा मंत्री,अनीसा स्वास्थ्य मंत्री,मनीषा महिला एवं बाल विकास मंत्री बनाई गई। वहीं सदन की सुरक्षा में तैनात रहने वाले मार्शल की भूमिका चांदनी। नेता प्रतिपक्ष मीनाक्षी और मंजू, प्रीति,कोमल ने विपक्ष के सांसदों की भूमिका अदा की। संसद में बहस के मुद्दे उतराखंड राज्य की समस्याएं रही। जिसमें सदस्यों ने जोर शोर से पलायन, स्वास्थ्य सुविधाए, शिक्षा, सड़क और आपदा प्रबंधन, पेपर लीक सहित महिला आ...