फरीदाबाद, मार्च 1 -- फरीदाबाद। एनआईटी-3 स्थित डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग की ओर से एक दिवसीय फिल्म मेकिंग कार्यशाला का आयोजन कराया। इसमें मशहूर थिएटर कलाकार, पटकथा लेखक और फिल्म निर्देशक विजय भटोटिया मुख्य अतिथि रहे। जबकि दिल्ली स्थित कमला नेहरू महाविद्यालय के सहायक प्रवक्ता डॉ. रविंदर सिंह मुख्य वक्ता रहे। इस दौरान छात्रों को फिल्म निर्माण से जुड़ी कार्यशैली, सिद्धांतों और बारीकियों से अवगत कराया गया। इस मौके पर विजय भटोटिया ने छात्रों को फिल्म निर्माण के तीन चरणों -प्री प्रोडक्शन, प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन के संबंध में जानकारी दी। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने बताया कि आज भी फिल्मों की पटकथाओं में लैंगिक विभेदीकरण दिखाई देता है। वर्तमान निर्माताओं को महिला सशक्तिकरण और महिला के...