रांची, जनवरी 24 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। इरबा स्थित फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ फार्मेसी में फार्मेसी काउंसिल ऑफ झारखंड के आदेशानुसार फार्मासिस्ट एज ए पिलर ऑफ रिपब्लिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फार्मेसी काउंसिल के सदस्य डॉ. नैयर आज़मी ने सेमिनार के माध्यम से छात्रों को फार्मासिस्ट की भूमिका और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई। मोके पर मुख्य रूप से संस्थान के सचिव जीनत कौशर, निदेशक डॉ शाहीन कौशर, डॉ नाजनीन कौशर, अबू नसर, प्राचार्य, डॉ मनोज कुमार, आशुतोष बेहेरा, आदित्य पवन, सकील परवेज, सस्वती जेना, सबाना आदिल, महितोश प्रधान, जन्नत परवीन, मंजर आलम, प्रफुल्लित हेम्ब्रोम सहित कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थेI

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...