विकासनगर, जुलाई 8 -- शिवालिक अकादमी में मंगलवार को ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के सहयोग से फर्स्ट एड एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य छात्रों को आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक उपचार और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यक एवं व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न हुआ जिसके तहत कक्षा छह से आठ के छात्रों के लिए फर्स्ट एड डेमोंस्ट्रेशन का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने छात्रों को चक्कर आना, सिरदर्द, घबराहट जैसी सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान और प्राथमिक उपचार की विधियां समझाईं। कक्षा नौ से 12 के छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं और विद्यालयीय परीक्षाओं के दौरान तनाव मुक्त रहने के उपाय बताए गए। विशेषज्ञों ने तन...