फिरोजाबाद, अक्टूबर 25 -- फिरोजाबाद,माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए सभी विद्यालयों में नियमित रूप से करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें विषय विशेषज्ञों द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ करियर बनाने के भी टिप्स दिए जाएंगे। ताकि छात्र भविष्य की राह आसानी से चुन सके। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राजकीय और सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए नई पहल की है। विभाग द्वारा बोर्ड परीक्षा से पूर्व करियर काउंसलिंग का सत्र चलाया जाता है, लेकिन अब इसे नियमित करने के निर्देश दिए हैं। ताकि छात्रों को उनकी रुचि और क्षमता के अनुसार सही करियर चुनने में सहायता मिल सके। सभी विद्यालयों में प्रभावी तरीके से काउंसलिंग सत्र आयोजित करने को कहा गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि विद्यालय ...