खगडि़या, सितम्बर 21 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, खगड़िया में शनिवार को बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर एक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। इस अवसर पर योजना से जुड़ी नई सुविधाओं और लाभों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डीआरसीसी.प्रबंधक श्याम सुंदर कुमार और सहायक प्रबंधक अखिलेश कुमार उपस्थित रहे। वक्ताओं ने बताया कि अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में कई नए प्रावधान जोड़े गए हैं। जिससे छात्रों को पढ़ाई के दौरान आर्थिक कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए अधिकतम चार लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस ऋण पर हाल ही में बड़ा बदलाव किया गया है। अब यह पूरी तरह ब्याज-मुक्त कर दिया गया है। पहले सामान्य छात्रों के लिए चार और बालिका...