उत्तरकाशी, अगस्त 29 -- नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ द्वारा बिरजा इंटर कॉलेज में शुक्रवार को ईको ब्रिक्स चैलेंज कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्लास्टिक अपशिष्ट के दुष्प्रभावों से अवगत कराने के साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण पर्यवेक्षक दीपक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक आज हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है, लेकिन इसका अनुचित निस्तारण हमारे पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने विद्यार्थियों को ईको ब्रिक बनाने की विधि विस्तार से समझाई और बताया कि घरों से निकलने वाले चिप्स पैकेट, रेपर, पॉलीथिन इत्यादि को साफ-सुथरा कर खाली बोतल में भरकर उपयोगी ईको ब्रिक्स बनाई जा सकती हैं। इस अवसर पर सिद्धांत बिजल्वाण, पर्यावरण पर्यवेक्षक रविन्द्र, दीपक रांगड़ आदि मौजूद...