लखनऊ, दिसम्बर 1 -- लखनऊ विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग में रीप्रोग्रामिंग द ट्यूमर माइक्रोएन्वायरनमेंट इन प्रोस्टेट कैंसर विषयक एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन हुआ। प्रो. शैली मलिक और विभागाध्यक्ष प्रो. एम. सिराजुद्दीन ने अध्यक्षता की। यूनिवर्सिटी ऑफ अलाबामा के प्रतिष्ठित कैंसर जीवविज्ञानी डॉ. मनोज मिश्रा ने आणविक ऑन्कोलॉजी और ट्यूमर माइक्रोएन्वायरमेंट में शोध किया है। डॉ. मिश्रा ने ट्यूमर माइक्रोएन्वायरमेंटल में होने वाली जटिल प्रक्रियाओं जैसे स्ट्रोमल परिवर्तन, प्रतिरक्षा तंत्र से बचाव और चयापचयी पुनर्गठन के जरिए प्रोस्टेट कैंसर की प्रगति को विस्तार से समझाया। श्रोताओं ने अनुवादात्मक शोध, बायोमार्कर विकास और व्यक्तिगत चिकित्सा के भविष्य पर कई प्रश्न पूछे। यह सत्र छात्रों के लिए कैंसर अनुसंधान के उभरते क्षेत्रों से परिचित होने का महत्वपूर्...