रिषिकेष, जुलाई 16 -- मॉर्डन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बुधवार को फार्मेसी के प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एम्स कर्मियों ने फार्मेसी के छात्र-छात्राओं को सीपीआर सहित तमाम प्राथमिक चिकित्सा विधि के बारे में जानकारियां दीं। बुधवार को ढालवाला स्थित एमआईटी संस्थान में फार्मेसी के छात्रों के लिए एम्स ऋषिकेश के सहयोग से प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ एमआईटी कॉलेज के निदेशक रवि जुयाल ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम समाज के सभी लोगों के लिए आवश्यक है। इससे आपातकाल स्थित में तत्काल कुछ समय के लिए पीड़ित और बीमार व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एम्स कर्मियों ने छात्र-छात्राओं को सीपीआर, सुई लगाना, मलहम पट्टी करना, चोटिल व्यक्ति को तत...