फरीदाबाद, दिसम्बर 11 -- फरीदाबाद/होडल। राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रेडक्रॉस सोसाइटी पलवल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ रेडक्रॉस झंडा गीत और योग सत्र के साथ किया गया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह ने स्वयंसेवकों को बेहोशी, फ्रैक्चर, प्राथमिक उपचार और घायलों को सुरक्षित रूप से ट्रांसपोर्ट करने की विधि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद शुरुआती मिनट अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं और सही प्राथमिक उपचार कई लोगों की जान बचा सकता है। शिविर में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को चुना गया। डॉ. प्रशांत गुप्ता ने रक्तदान, हेपेटाइटिस, मलेरिया और थै...