मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर। रामेश्वर महाविद्यालय में सोमवार को योग सप्ताह के तहत तीसरे दिन प्राचार्य प्रो. ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री ने छात्रों को प्राणायाम व सूर्य नमस्कार के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा तीनों को लाभ पहुंचाता है। बताया कि बच्चे फास्ट फूड ज्यादा पसंद करते हैं, इस कारण कई परेशानी होती है। फास्ट फूड की जगह अंकुरित चना, मूंग, चिनिया बादाम, किसमिस और गुड़ खाने की सलाह दी। इस मौके पर एनसीसी पदाधिकारी डॉ. रजनी रंजन, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शारदा नंद सहनी, डॉ. मयंक मौसम, शिवशंकर सहनी, जयशंकर सहनी, प्रशांत प्रवीण, रूसी, खुशी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...