कोटद्वार, नवम्बर 9 -- रविवार को एमकेवीएन एजुकेशनल ग्रुप के एमकेवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कण्वघाटी, एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल देवीरोड़ एवं एमकेवीएन स्कूल दुर्गापुरी में उत्तराखण्ड राज्य निर्माण की रजत जयंती के उपलक्ष्य में रैबार कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को प्रदेश की संस्कृति और रीति रिवाजों से जोड़ने और समझाने का प्रयास किया गया। एमकेवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कण्वघाटी में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी ने छात्र-छात्राओं को उत्तराखण्ड राज्य निर्माण हेतु विभिन्न आंदोलनों एवं राज्य आंदोलनकारियों के प्रयासों के विषय में बताते हुए कहा कि एक ओर जहां उत्तराखण्ड अपनी रजत जयंती मना रहा है वहीं दूसरी ओर उत्तराखण्ड के लोग अपनी बोली और संस्कृति को भूलते जा रहे ह...