गाज़ियाबाद, फरवरी 28 -- गाजियाबाद, संवाददाता। लोनी स्थित पीएमश्री विद्यालय बागरानप में शुक्रवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अभिवावकों एवं उनके बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी गई एवं इसके महत्व के बारे में भी समझाया गया। विद्यालय के सहायक अध्यापक नीरव शर्मा ने बताया कि अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को उनके बच्चों की प्रगति के बारे में जानकारी देना था। वही जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता के प्रतिभागी और विद्यालय के निपुण बच्चों और उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...