मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- मुरादाबाद। आईएफटीएम विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ साइंसेज के गृह विज्ञान विभाग की ओर से मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष व स्कूल ऑफ साइंसेज के निदेशक डॉ. बीके सिंह ने सृजनात्मकता के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में विवि के विभिन्न स्कूलों की 30 छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें अच्छे प्रदर्शन के आधार पर छात्रा गैशा वातुम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं टीना रानी और पलक ने द्वितीय स्थान हासिल किया। खुशी एवं गुलफ्शा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर कुलसचिव प्रो. अग्रवाल ने छात्राओं द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता में किए गए कला और सृजनात्मकता के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की। निर्णायक मंडल में गणित वि...