बिहारशरीफ, मई 30 -- छात्रों को पोषण व संतुलित आहार की दी गयी जानकारी छात्रों के बीच हुई प्रतियोगिता शिक्षकों ने कहा स्वस्थ रहेंगे हम तभी आगे बढ़ेंगे फोटो : सरमेरा मेला : सरमेरा प्लस हाई स्कूल में शुक्रवार को इको क्लब के सदस्यों के साथ छात्र। सरमेरा, निज संवाददाता। प्लस टू हाई स्कूल में शुक्रवार को पोषक जागरूकता कार्यक्रम सह टीएलएम प्रतियोगिता हुई। इसमें छात्रों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनायी। सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। पेंटिंग के माध्यम से छात्रों को पोषण व संतुलित आहार की जानकारी दी गयी। नोडल शिक्षक कुमार यदु भूषण ने कहा स्वस्थ रहेंगे हम तभी आगे बढ़ेंगे। उचित पोषण व संतुलित आहार से ही हम स्वस्थ रह सकते हैं। इसके साथ ही रोजाना कुछ देर शारीरिक श्रम अवश्य करें। इससे शरीर में स्फुर्ति बनी रहेगी। मौके पर अजीत कुमार, श्रवण कुमार, मनी...