बोकारो, अप्रैल 26 -- छात्रों को पोशाक व मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृति योजना की राशि देने के लिए डीबीटी विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक को दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में सरकारी विद्यालय के पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पोशाक ,जूता मोजा व स्वेटर व पहला कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के लिए मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना की राशि डीबीटी के माध्यम से निर्गत किया जाना है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया इसके लिए सरकारी विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापक को स्कूल में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं का विवरणी विद्यालय से प्राप्त कर विहित प्रपत्र में जमा करने को कहा गया है। जिससे की पोशाक व मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना की राशि डीबीटी के माध्यम से बच्चों को उपलब्ध कराया जा स...