बेगुसराय, जुलाई 11 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। बरौनी एचपीसीएल आईआरडी ने दुलारपुर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा उत्सव के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत एचपीसीएल के उपमहाप्रबंधक राजेंद्र निरंजन द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाने के साथ हुई। उन्होंने दैनिक जीवन में स्वच्छता और सफाई के महत्व को बताया। बाद में छात्रों के बीच स्वच्छता और पर्यावरण की जिम्मेदारी के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बेहतर प्रदर्शन के लिए शीर्ष तीन विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। स्कूल के प्रिंसिपल मनोज कुमार ने बच्चों को अपने आस-पास को साफ रखने, स्कूल परिसर और अपने समुदाय दोनों में सक्रिय जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर डॉ. गिरिधर गोपाल, सुमित कुमार एवं एचपीसीएल के अन्य अधिकारी मौजूद थे...