अलीगढ़, सितम्बर 24 -- चण्डौस, संवाददाता। क्षेत्र के गांव जहराना में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉर्डन इंटर कॉलेज में छात्रों के साथ हुए मारपीट के प्रकरण में मंगलवार को छात्रों के परिजनों ने शिक्षक व प्रधानाचार्य के खिलाफ जमकर हंगामा किया। परिजनों ने छात्रों के साथ मारपीट करने वाले शिक्षक को हटाने व उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने तो पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद परिजन शांत हुए। बताते चलें कि गांव जहराना में स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय मॉर्डन इंटर कॉलेज में एक शिक्षक द्वारा आधा दर्जन से अधिक छात्रों के साथ कॉलेज में बेरहमी से मारपीट की थी, जब छात्र रोते हुए घर जाने लगे तो शिक्षक ने अपने कई अन्य साथियों को बुलाया और कॉलेज के बाहर भी...