नोएडा, मई 5 -- नोएडा। सेक्टर-62 स्थित आईएमएस नोएडा में सोमवार को आगामी विश्वविद्यालय परीक्षाओं को देखते हुए चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें परीक्षा की प्रभावी तैयारी, समय प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य, और रणनीतिक अध्ययन पद्धतियों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने की। कार्यक्रमके दौरान विषय विशेषज्ञों ने छात्रों को परीक्षा में सफलता के गुर सिखाए। पाठ्यक्रम का विभाजन कर चरणबद्ध अध्ययन, नियमित रिवीजन और मॉक टेस्ट का अभ्यास, सोशल मीडिया से दूरी बनाकर फोकस बढ़ाना, पर्याप्त नींद और संतुलित आहार लेने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...