गुड़गांव, जुलाई 21 -- गुरुग्राम। सोहना रोड स्थित केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल में दो बोर्ड परीक्षा पर कार्यशाला हुई। इसमें गुरुग्राम के 70 से अधिक स्कूलों से शिक्षाविद् जुड़े। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने गुरुग्राम के स्कूलों के शिक्षकों और वरिष्ठ प्रतिनिधियों से संवाद किया। डॉ. भारद्वाज ने आगामी दो बोर्ड परीक्षा को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह पहल छात्रों को राहत देने और परीक्षा के बोझ को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि यह बदलाव सिर्फ परीक्षा की संख्या तक सीमित नहीं है। यह विद्यार्थियों के हित में सोचने और शिक्षा व्यवस्था को अधिक लचीला बनाने का प्रयास है। स्कूलों और शिक्षकों का सहयोग इस दिशा में बेहद अहम है। कार्यशाला में स्कूल प्रमुखों ने भी अपने सवाल और सुझाव रखे। चर्चा के दौर...