लखनऊ, दिसम्बर 3 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विद्यार्थियों को अब आत्मरक्षा विज्ञान का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। भारतीय शिक्षा बोर्ड की ओर से यह पहल की गई है। सेना के साथ मिलकर यह पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। आतंकी हमला होने की दशा में छात्र खुद व नागरिकों की रक्षा कर सकेंगे। देश में अभी तक इस बोर्ड से 800 स्कूल मान्यता ले चुके हैं। वहीं यूपी में 100 से ज्यादा विद्यालयों ने मान्यता ली है। भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष एनपी सिंह के मुताबिक आत्मरक्षा विज्ञान की पढ़ाई छोटी कक्षाओं से ही कराने से विद्यार्थियों को खुद व समाज की रक्षा करने की सीख दी जाएगी। विंग कमांडर पुष्कल विजय द्विवेदी ने सेना के साथ मिल कर इसे तैयार किया है। देश में आतंकी हमला होने पर किस तरह खुद की और दूसरों की रक्षा करें इसके बारे में उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। शास्त...