गोरखपुर, अप्रैल 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई), अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन शनिवार को संवाद भवन में हुआ। मुख्य अतिथि राज्य उच्च शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि उद्यमिता आज आर्थिक विकास का एक प्रमुख साधन बन चुकी है, जो आत्मनिर्भरता और नवाचार को बढ़ावा देती है। विश्वविद्यालयों को चाहिए कि वे छात्रों को नौकरी ढूंढने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनने के लिए प्रेरित करें। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की। विशिष्ट अतिथि भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के निदेशक प्रो. राजीव शर्मा ने कहा कि नवाचार आधारित उद्यमिता भारत की आर्थिक ...