शामली, मई 7 -- मंगलवार को शहर के बीएसएम स्कूल में एक विशेष प्रेरणात्मक सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें पानीपत गीता यूनिवर्सिटी से प्रसिद्ध मोटिवेशनल वक्ता आचार्य पवन ने छात्रों को गुड टू ग्रेट विषय पर प्रेरणास्पद मार्गदर्शन किया। प्रधानाचार्य राहुल चौधरी, मैनेजर छाया सिंह, चेयरमैन सूर्यवीर सिंह और उप प्रधानाचार्या आशु पंडित ने आचार्य पवन को पुष्प भेंट करते हुए उनका विद्यालय में अभिवादन किया। तदुपरांत पवन ने छात्रों को जीवन में नैतिक मूल्य अनुशासन एवं सतत परिश्रम के महत्व पर प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए। आचार्य पवन ने इस सत्र में विद्यार्थियों को जीवन में सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और लक्ष्य निर्धारण के महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि कैसे अच्छे कार्य और अच्छे विचारों से ही उत्तम प्राप्तियां संभव हैं। सत्र के दौरान उन्होंने छात्रों ...