गोरखपुर, जनवरी 19 -- -दाखिले की प्रक्रिया तीन चरणों में ऑनलाइन आवेदन और लॉटरी के माध्यम से पूरी होगी गोरखपुर, निज संवाददाता। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत सत्र 2026-27 में गरीब और वंचित परिवारों के बच्चों के लिए निजी विद्यालयों में पढ़ाई के अवसर और बढ़ गए हैं। इस बार आरटीई के अंतर्गत 441 नए विद्यालय विकल्प मिलेंगे, क्योंकि जिले में मान्यता प्राप्त स्कूलों की संख्या 1400 से बढ़कर 1841 हो गई है। सभी विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीटों पर निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवंटन किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने सोमवार को निजी स्कूलों में दाखिले का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया है। बीएसए धीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरटीई के तहत बच्चों का प्रवेश समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से कराया जाए। दाखिले की प्रक्रिया तीन चरणों में ऑनलाइन ...