गाज़ियाबाद, अक्टूबर 9 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर चार स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में बीबीए विभाग ने बुधवार को युवा मस्तिष्क के लिए वित्तीय स्वतंत्रता विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में वित्तीय साक्षरता और निवेश के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। यह कार्यशाला भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के सहयोग से आयोजित हुई, जिसमें सेबी की प्रोफेशनल ट्रेनर हिमानी लाठ ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। उन्होंने छात्रों को वित्तीय योजना, निवेश और सुरक्षित ट्रेडिंग के बारे में सरल शब्दों में समझाया। निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि भविष्य में छात्रों को निवेश के लिए वित्तीय साक्षरता अत्यंत आवश्यक है। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कई प्रश्न पूछे और निवेश संबंधी विषयों में गहरी रुचि दिखाई।

हिंदी ह...