नैनीताल, नवम्बर 11 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग का मंगलवार को काशीपुर डिग्री कॉलेज के एमएससी वनस्पति विज्ञान के विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण किया। उन्हें हर्बेरियम, दुर्लभ पौधे और बागवानी की जानकारी दी गई। प्रो़ ललित तिवारी ने हर्बेरियम का इतिहास व डॉ. नवीन पांडे ने तकनीक के बारे में बताया। साथ ही छात्रों ने हिमालयन बॉटेनिकल गार्डन नारायण नगर का भी भ्रमण किया। डॉ. रजनी रावत ने छात्रों को फर्नाटम, आर्किडरियम, औषधीय पौधों (मेडिसिनल प्लांट्स) की जानकारी दी। इस दौरान प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. स्नेह लता, प्रो. केडिया, डॉ. रेणु रानी रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...