देहरादून, अक्टूबर 30 -- युवाओं के सर्वांगीण विकास, आत्म-जागरुकता और संतुलित जीवनशैली को समय की आवश्यकता बताते हुए विशेषज्ञों ने कहा कि सफलता के लिए वित्तीय साक्षरता और स्वस्थ जीवन दृष्टिकोण समान रूप से जरूरी हैं। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में एम्स ऋषिकेश, सेबी और एएमएफआइ के सहयोग से युवाओं का स्वास्थ्य और वित्तीय सशक्तिकरण विषय पर संयुक्त सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया (सेबी) के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि आज के युग में वित्तीय साक्षरता सफलता का आधार है। उन्होंने कहा कि जैसे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य आवश्यक है, वैसे ही वित्तीय जागरुकता जीवन का अभिन्न हिस्सा है। युवाओं से उन्होंने आह्वान किया कि वे अपने वित्तीय निर्णय समझदारी और जिम्मेदारी के साथ लें ताकि जीवन में स्थिरता और आत्...