जहानाबाद, अप्रैल 19 -- कुर्था, एक संवाददाता। एनडीआरएफ व अग्निशमन टीम द्वारा प्रखंड क्षेत्र के राजकीय पोलटेक्निक कॉलेज परिसर धमौल में आपदा से निपटने हेतु बचाव, राहत और पुनर्वास से संबंधित प्रशिक्षण आयोजित किया गया। सर्वप्रथम एनडीआरएफ टीम द्वारा सीपीआर देने का तरीका, हृदय गति को पहचानने का तरीका इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही किसी भी दुर्घटना के कारण शरीर से रक्त के बहाव को रोकने के तरीके भी बताया गया। प्राकृतिक आपदा से बचाव के बारे में बताया गया। वहीं अग्निशमन टीम की ओर से अगलगी से बचाव को लेकर मॉकड्रिल कर छात्रों को जागरूक किया गया। छात्रों व शिक्षकों को आग से बचाव व सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। मॉकड्रिल के माध्यम से आग लग जाने की स्थिति में हम कैसे आग पर काबू पा सकते हैं एवं अपना बचाव कर सकते ...