रामपुर, नवम्बर 29 -- तंबाक मुक्त युवा अभियान के तहत सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल व राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं ने सभी को तंबाकू से दूर रहने का संदेश दिया। जनपद सलाहकार डॉ. शहजाद हसन खान ने समस्त ई-रिक्शा चालकों को विद्यालय में बुलाया और उन्हें तंबाक से होने वाली हानियां एवं नुकसान के बारे में जागरूक किया तथा समुचित इलाज के बारे में बताया। उन्होंने अपने जीवन में तंबाकू का सेवन न करने के लिए समस्त चालक, विद्यालय के अध्यापिकाओं एवं अध्यापकों को शपथ दिलाई गई। वहीं ई रिक्शा चालकों को तंबाकू मुक्त युवा अभियान भाग 3.0 की टी- शर्ट वितरित की गई। वाद विवाद, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर एनसीसी और एनएसएस ...