नैनीताल, नवम्बर 27 -- नैनीताल। बिशप शॉ इंटर कॉलेज नैनीताल में गुरुवार को कुशाग्र जोशी की ओर से कॅरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। नैनीताल निवासी कुशाग्र ने 2022 में हाईस्कूल परीक्षा 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण कर कुमाऊं में पहला स्थान पाया था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में कोचिंग प्राप्त करते हुए इंटरमीडिएट परीक्षा 96 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की। वर्तमान में वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी में अभियांत्रिकी के द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। विद्यालय पहुंचने पर छात्रों, अध्यापकों तथा प्रबंधन ने कुशाग्र का स्वागत किया गया। अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों से खुलकर संवाद किया और उनके सभी प्रश्नों के सटीक उत्तर दिए। कुशाग्र ने मुख्य रूप से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स, संयुक्त प्रवेश परीक्ष...