मधुबनी, जुलाई 14 -- मधुबनी, एक संवाददाता। मिथिला चित्रकला संस्थान में अब छात्र-छात्राओं को ई मार्केटिंग ,मार्केटिंग मैनेजमेंट, उद्यमिता एवं कंप्यूटर विषय की शिक्षा दी जा रही है। मिथिला चित्रकला संस्थान के प्रशासी पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि मिथिला चित्रकला संस्थान आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना से संबद्ध है एवं विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने चित्रकला के विषयों के साथ साथ ई मार्केटिंग मार्केटिंग मैनेजमेंट उद्यमिता व कंप्यूटर विषयों को छात्र-छात्राओं के हित में पाठ्यक्रम में शामिल किया है। इन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को कुशल एवं अनुभवी शिक्षकों के द्वारा इन विषयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। इन विषयों के शामिल होने से छात्र-छात्राएं न केवल कला के क्षेत्र में कुशल बनेंगे बल्कि उन्हें व्यावसायिक ...