गुमला, जुलाई 20 -- भरनो। भरनो प्रखंड के करंज गांव स्थित प्रदीप मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शनिवार को छात्रों के बीच थाना प्रभारी आशीष केशरी नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया।अभियान के तहत छात्रों को साइबर अपराध, मानव तस्करी, प्रेम-प्रसंग से जुड़े जोखिम, नशा उन्मूलन, सड़क सुरक्षा और डायन प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक किया गया। थाना प्रभारी ने छात्रों को इन समस्याओं से बचाव के उपायों के साथ-साथ संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी भी दी।आपात स्थिति में डायल 112 और साइबर ठगी की स्थिति में डायल 1930 का उपयोग करने की जानकारी भी साझा की गई। मौके पर विद्यालय के सचिव बसंत जायसवाल, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और पुलिसकर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...