हापुड़, अप्रैल 26 -- दिल्ली रोड स्थित एसएसवी कालेज में छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम (एसपीईएल) का आयोजन किया गया। जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक (नियम एवं ग्रन्थ) एल.वी.एंटनी देव कुमार ने भाग लिया। छात्र-छात्रओं को पुलिस के कामकाज, दैनिक कार्यप्रणाली, साइबर अपराधी समेत अनेक जानकारी दी गई। एसपीईएल योजना का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पुलिस आचार संहिता और पुलिस स्टेशन के दैनिक कामकाज के बारे में शिक्षित करना, छात्रों को बेहतर नागरिक बनाना और साथ ही उन्हें नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में जागरूक करना है। नियमति रूप से उपयोग किए जाने वाले कानूनों के अलावा, महिला अपराध, साइबर अपराध समेत अन्य जानकारी देना है। छाज्ञों को पुलिस और समाज के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करने के लिए तैयार करना है। थानों में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दि...