देहरादून, नवम्बर 18 -- देहरादून। आईटीएम-सनस्टोन के कैंपस में मंगलवार को कॅरिअर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इसमें बतौर विशेषज्ञ राज भट्ट ने छात्रों को कॅरिअर विकल्पों की जानकारी दी। सत्र में केवी एफआरआई और आईटीएम के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। राज भट्ट ने छात्रों को कॅरिअर योजना, उभरते अवसरों और प्रतिस्पर्धी दौर में सफलता पाने के लिए आवश्यक कौशलों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने छात्रों को भविष्य निर्माण की बारीकियां भी समझाई। वहीं, पूर्व फेमिना मिस इंडिया-2010 मनस्वी ममगाईं ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर संस्थान के छात्र और शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...