नैनीताल, अप्रैल 13 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग में रविवार को व्याख्यान हुआ। जिसमें सीडीआरआई लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो़ दिनेश कुमार दीक्षित ने औषधियों की खोज, उनके विकास की जटिल प्रक्रिया, भारत में हो रहे नवीन अनुसंधानों और विज्ञान एवं चिकित्सा क्षेत्र में उभरती संभावनाओं पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि नई दिशा में सोचने से आप सभी दवाओं के क्षेत्र में हो रही इस वैज्ञानिक प्रगति के भागीदार बन सकते हैं। इस दौरान संस्थान की निदेशक डॉ. मधु दीक्षित, डॉ. दीपशिखा जोशी, प्रो़ चित्रा पांडे, प्रो़ ललित तिवारी, महेश चंद्र आर्या, डॉ. गिरीश खर्कवाल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...