श्रावस्ती, नवम्बर 13 -- श्रावस्ती, संवाददाता। यातायात माह के तहत गुरुवार को यातायात टीम की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही नियम पालन करने की शपथ दिलाई गई। प्रभारी यातायात मोहम्मद शमीम की ओर से टीम के साथ जनता इण्टर कॉलेज पटना खरगौरा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही शासन की ओर से चलायी जा रही राह-वीर योजना से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों को स्कूल आते समय अपने लेन में चलने, सड़क पार करते समय दोनों ओर देखने व सतर्ककता से सड़क पार करने को बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...