शामली, जुलाई 6 -- शासन के निर्देशानुसार 1 जुलाई से 12 जुलाई तक चल रहे प्लास्टिक उन्मूलन महा-अभियान 6.0 के अंतर्गत शुक्रवार को वार्ड नंबर 21 स्थित चौधरी चरण सिंह कॉलोनी के ओशोदीप पब्लिक स्कूल में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम अधिशासी अधिकारी के दिशा-निर्देशों के क्रम में, प्रधानाचार्या प्रियंका मित्तल के सहयोग एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। अभियान में आइटीसी मिशन सुनहरा कल के क्लस्टर मैनेजर द्वारा छात्रों को एकल उपयोग प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक किस प्रकार पर्यावरण, मानव जीवन एवं पशु-पक्षियों के लिए घातक है। घरेलू स्तर पर उत्पन्न गीला व सूखा कचरा किस प्रकार अलग-अलग डस्टबिन में एकत्रित कर, होम कंपोस्टिंग के मा...